त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने को लोगों में दिखा उत्साह
अधिकारियों ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, लोगों को एकत्र न होने की दी हिदायत
जिले में 72.67 प्रतिशत हुआ मतदान, कई बूथों पर सोशल डिस्टेसिंग बनी मजाक
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद में सोमवार को मतदान हुआ। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। वहीं जसराना के एक गांव में बवाल होने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं एसएसपी अजय कुमार पांडेय के अलावा आला अधिकारी चुनाव की कमान संभाल पल-पल की खबर लेते रहे। अधिकारियों ने कई बूथों का निरीक्षण कर हकीकत जानी।
जनपद में सूर्यदेव की तेज किरणे भी मतदाताओ का उत्साह कम होने से रोक पाई। जिले में प्रातः नौ बजे तक 10.22 प्रतिशत, 11 बजे तक 22.22 प्रतिशत, एक बजे तक 39.67 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 54.33 एवं पांच बजे तक 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ। वही मतदान समाप्ति तक जिले में कुल 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सबसे ज्यादा मतदान शिकोहाबाद एवं अरांव ब्लाक में हुआ। जिले में 10425 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला देर सांय मतपेटिका में कैद हो गया। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को जिले को नौ जोन 124 सेक्टरों में बांटा था। जिससे मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर फोर्स की विशेष व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने विकास खंड शिकोहाबाद, अरांव, मदनपुर, हाथवंत, जसराना के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान करने आये मतदाताओ को शांतिपूर्वक मतदान करने एवं मतदान केंद्र के आसपास भीड़ एकत्रित न करने के निर्देश भी दिए। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट की गाड़ियां सुबह से लेकर देर सांय तक दौड़ती रही। साथ ही अधिकांश बूथों पर कोरोना जैसे महामारी में सोशल डिस्टेसिंग का मजाक बनते देखा गया। कुछ लोग मास्क लगाये बिना वोट डालने जाते देखे गये।
बाॅक्स-
नगला पर्दमन में बवाल
फिरोजाबाद। जसराना ब्लाक के नगला पर्दमन में फर्जी वोट डालने को लेकर बवाल हो गया। कुछ लोगों ने पोलिंग बूथ-132 पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग हुई। पथराव और लाठी-डंडे चलने से माहौल गर्मा गया। हमलावरों ने मतदान कक्ष का जंगला तोड़कर मतपेटियों को लूटने की कोशिश भी की। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं फायरिंग और पथराव से मतदान केंद्र पर सनसनी फैल गई। काफी देर तक मतदान बाधित रहा। घटना में होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हुए हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh