फिरोजाबाद/26 अप्रैल/ आज तड़के मतदान शुरू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ,जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के तृतीय चरण में जनपद मे होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु निरंतर विकास खंडो में जाकर दर्जनों मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करने के निर्देश दिए उन्होंने सुरक्षाबलों को मतदेय स्थल के आसपास भीड़-भाड़ को दूर कर व्यवस्थाओं को सफल सम्पन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में मतदान केंद्र के आसपास भीड़ भाड़ न होने दें। उन्होंने बूथों का जायजा लेने के दौरान पाया कि सभी बूथों पर मतदाताओं को सेनेटाइजर के हाथ सेनेटाइज कराने के उपरांत मतदान के लिये जाने दिया जा रहा था तथा मतदान केंद्रों के गेट पर आशा कर्मियों द्वारा थर्मल स्केनर के माध्यम से टेम्परेचर नापा जा रहा था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी पत्र भी चेक किए गए तथा प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिना किसी के बहकावे में आये बिना स्वविवेक से निर्णय लेना सुनिश्चित करे।


About Author

Join us Our Social Media