जनपद में 94 निकले संक्रमित मरीज, 73 डिस्चार्ज, तीन की मौत
बेकाबू कोरोना की रफ्तार से स्वास्थ्य सेवाये भी होने लगी डगमगाना शुरू
फिरोजाबाद। बिना आॅक्सीजन के जिंदगी दम तौड़ती देखी जा रही है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा है। जनपद में बेकाबू कोरोना की गति से स्वास्थ्य सेवाये भी डगमगाना शुरू हो गई। इमरजेंसी में मरीज सीढ़ियों, कुर्सियों के अलावा ब्रेंचों पर बैठकर आॅक्सीजन लगवाने को मजबूर हो रहे है। इसके बावजूद भी लोग बचाव को लेकर बेपरवाह दिख रहे है।
सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 94 पर पहुंचा। लेकिन गनीमत यह रही कि 73 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 5922, ठीक हुये मरीज 4820 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 81 पर पहुंच गया है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1021 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 528358, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 524813 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 981 है। साथ ही अभी 3545 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 890 है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh