समाज सेवी के पुत्र ने दान की नेबुलाइजर मशीनें
फिरोजाबाद। शहर के समाज सेवी सतीश चंद गुप्ता के पुत्र शरद गुप्ता ने रविवार को जिले के कोविड-19 हाॅस्पिटल में 11 नेबुलाइजर मशीन दान की है। शरद गुप्ता ने बताया कि उनके पिता भी कोविड-19 के सौ शैय्या वार्ड में एडमिट है। उनके पिता के मार्गदर्शन मे ही उन्होने कोविड के मरीजो के लिये केाविड हाॅस्पीटल में 11 नेबुलाइजर मशीने नगर विधायक मनीस असीजा की उपस्थिति में कार्यवाहक सीएमएस डाॅ. आलोक गुप्ता को प्रदान की है। इस दौरान डाॅ. तूहीन, डाॅ रितु वर्मा, डाॅ राजुल राज उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 391