त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पोलिंग पार्टिया हुई रवाना
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोटला रोड मंडी समिति से विकास खंड फिरोजाबाद व नारखी के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर रवाना हुई। सुबह से ही चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिको का कोटला रोड मंडी समिति पहुंचना शुरू हो गया। उन्होंने अपने ड्यूटी चार्ट लेकर चुनाव सामग्री टेबिल से ली। वहीं आला अधिकारी पल-पल की खबर लेते देखे गये। वहीं पुलिस कर्मी भी व्यवस्थाओ पर नजर बनाये रहे।
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये सोमवार को मतदान होना है। इसके लिये जनपद के नौ ब्लाॅक के 1082 मतदान केंद्रों के 2243 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियां जिले की पांच मंडियों से रवाना की गई। विकास खंड फिरोजाबाद व नारखी के लिए कोटला रोड मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सुबह से ही मंडी परिसर में हजारो की तादाद में भीड़ देखने को मिली। सभी काडंटरों पर कार्मिको की भीड़ रही। एक-दूसरे कार्मिक की चुपके दिखाई दिए। कहीं पर सोशल डिस्टेसिंग जैसा पालन होते नहीं दिखाई दिया। वहीं सुबह से ही मतदान के लिये पोलिंग पार्टियांे की रवानगी की तैयारी में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी जुटे रहे। वहीं कुछ लोग तो अंतिम समय तक ड्यूटी कटवाने के लिये इधर से उधर भटकते देखे गये। वहीं चुनाव में लगे पुलिस कर्मी भी अपने ड्यूटी चार्ट लेने को लाइन में लगे देखे गये। वहीं पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व बसों को सैनेटाइजेशन का कार्य भी पूर्ण किया गया। जिससे इस कोरोना महामारी जैसी बीमारी में कर्मचारी सुरक्षित रहे।


About Author

Join us Our Social Media