फ़िरोज़ाबाद-टूंडला की नवीन मंडी समिति में पोलिंग पार्टी रवाना करते समय जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नही हुआ कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन नवीन मंडी समिति में पोलिंग पार्टी रवाना करते समय की तस्वीरें कर देंगी विचलित,कोविड के नियमों का जमकर उड़ा मखौल लंबी-लंबी लगी कतारों में एक दूसरे से चिपके नजर आए नही किया गाइडलाइंस का पालन ऐसी तेजी से भड़ते माहवारी वायरस में लापरवाही दिखाई दी सुबह से ही जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौके पर है मौजूद लेकिन किसी ने नही उठायी नियमों का पालन कराने की जहमत
About Author
Post Views: 489