फिरोजाबाद। कोरोना के समय आॅक्सीजन की कमी को देखते ह ुये देश के प्रधान मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में लगाये जा रहे आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा लगातार निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को भी नगर विधायक ने जिला अस्पताल मे बन रहे आॅक्सीजन प्लाट भवन निमाण कार्य, प्लाट के लिये निर्वाध विधुत आपूर्ति के लिये हैवी टांसफार्मर व बैकअप के लिये लगने वाले जनरेटर एवं अंडर ग्राउड आर्मर्ड केविल बिछवाने के कार्य का निरिक्षण किया। साथ ही कार्यदायी संस्था को समय सीमा के अंदर कार्य समाप्त करने के निर्देश दिये।
About Author
Post Views: 306