फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कच्ची अमिश्रित शराब की तस्करी को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना उत्तर प्रभारी एवं उनकी टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं दस लीटर लहन बरामद की है।
थाना उत्तर प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कच्ची शराब बनाने के आरोप में ऐवेन्यू इण्टरनेशनल स्कूल के सामने बने खण्डहर से उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर खेडा निबासी टीटू कुमार पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस उक्त अभियुक्त के पास से कच्ची शराब बनाने में काम आने वाले उपकरण, बोरे में दो कट्टीयाँ प्लास्टिक की 5-5 लीटर लहन, एक गैस सिलैण्डर छोटा मय चूल्हा, एक कीप, एक प्लास्टिक का पाइप, एक प्लास्टिक की बोतल एक लीटर, एक प्लास्टिक मग, एक अदद टीन, आधा लीटर कच्ची शराब बनी हुई बरामद की है। पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh