फिरोजाबाद। शनिवार को महापौर ने स्वशासी राजकीय चिकित्सालय में प्रदेश सरकार द्वारा लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही आइसोलेशन ब्लॉक के कंट्रोल रूम पहुंचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की।
महापौर नूतन राठौर ने निरीक्षण के बताया कि कोरोना महामारी के संकट में कोविड पीड़ितों को अनवरत रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है। 60,000 लीटर प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पावर जेनरेटर भी स्थापित किया जायेगा। इस आपातकाल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों के कोविड पीड़ितों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। इसके साथ ही महापौर ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कोविड-19 के आइसोलेशन ब्लॉक के कंट्रोल रूम पहुंचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की। उन्होने उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से चिकित्सकों को कोविड-19 वार्ड में नियमित विजिट करने हेतु निर्देशित करने के लिए कहा।


About Author

Join us Our Social Media