फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है। इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त रूख अपनाया गया है। मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को रोकने के लिये 12 हजार से अधिक पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। साथ ही वोटरों को लुभाने की शिकायत मिलने पर भी सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने की चेतावनी दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने चेतावनी देते कहा कि पोलिंग बूथों पर मतपेटिका से छेड़छाड़ करने पर एनएसए जैसी संघीन धाराओ में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिससे जिंदगी भी खराब हो सकती है। बूथों पर किसी भी गड़बड़ी फैलाने वालों की शिकायत के लिए एसएसपी, मीडिया सेल सहित हालचाल दस्ता के मोबाइल नम्बर पर कर सकते है। वोटिंग के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को रोकने के 12 हजार से अधिक पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। एसएसपी ने बताया मतदान के लिए जिले में आगरा, मथुरा व मैनपुरी से भी फोर्स बुलाया गया है। जिससे कोई गड़बडी न हो सके। प्रत्याशी वोटरों को किसी तरह का लालच देकर लुभाने की कोशिश न करें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले के साथ-साथ प्रत्याशियो व वोटरों से भी अपील की है कि ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपको व आपके परिवार को जोखिम उठाना पड़े। वोटरों से अपील की है कि सही प्रकार से वोट करें किसी के बहकावे न आएं। चुनाव में किसी भी तरीके की गड़बड़ी फैलाने वालो की शिकायत एसएसपी फिरोजाबाद 9454400269, मीडिया सेल फिरोजाबाद 7839859141, हालचाल दस्ता 9528029632 पर तुरंत करे।