कलेजे के टुकड़े को दूध पिलाकर सुला गई मां, थोड़ी देर बाद जलकर हो गई मौत
– थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल का मामला
– परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही किया अंतिम संस्कार

फिरोजाबाद। कलेजे के टुकड़े को दूध पिलाकर मां सुलाकर किसी काम से चली गई और कुछ देर बाद घर में आग लगने की वजह से मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी धर्मेंद्र बघेल आॅटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शनिवार को लाॅक डाउन होने के कारण वह गांव में ही चुनाव प्रचार में लगे थे। दोपहर के समय में उनकी बेटी धान्या, एक वर्षीय बेटा शौर्य और पत्नी घर पर ही थे। मां बेटे को दूध पिलाकर कमरे में सुला गई और कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर बेटी को साथ लेकर किसी काम से चली गई। कुछ देर बाद गांव की ही महिलाओं ने उनके घर से धुआं निकलते देखा तो मां को घटना की जानकारी दी। महिला मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में सो रहे मासूम बेटे की जलने से मौत हो गई। वहीं घर में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन जब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। आग में हजारों रुपये कीमत का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह का कहना है कि हमें घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh