फ़िरोज़ाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना बसई मोहम्मदपुर  पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए अपनी शक्ति का एहसास कराया। एसओ  वसई मोहम्मदपुर महेश कुमार ने लाउडस्पीकर द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को निर्देश देते हुए बताया कि प्रत्याशी मतदान केन्द्र से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर अपना अपना बस्ता लगाएंगे। धारा 144 लागू है 5 लोग से ज्यादा व्यक्ति इकठ्ठे  खड़े ना हो।सभी लोग अपने मद का प्रयोग करे । मतदाताओं से अनुरोध किया कि घर से निकलते समय सभी मतदाता मास्क लगाकर आएं और 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें। अगर कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाता है तो  उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदाता अपनी स्वेक्षा के साथ मतदान करें । किसी भी प्रत्याशी से ना डरे और ना ही किसी के बहकावे में आए। यह फ्लैग मार्च नगला चूरा ,तोतलपुर,सोफीपुर ,गढ़ी तिवारी ,शंकरपुर,नगला शेख आदि गांवो ने होकर गुजरा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh