फिरोजाबाद। जिले में शनिवार को 80 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें नवोदय विद्यालय में छह कोरोना पॉजिटिव मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4894 हो गई है। वहीं जिले में सक्रिय केस 575 हैं। शनिवार को 23 लोग कोरोना मुक्त हो गए।

नवोदय विद्यालय गुरैया सुहेलपुर में छह कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक शिक्षक, प्रधानाचार्य की पत्नी और चार विद्यार्थी शामिल हैं। इधर, चकबंदी ऑफिस का एक कर्मचारी, सहकारिता बैंक का एक कर्मचारी, जिला कोर्ट में तीन लिपिक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

टूंडला सीएचसी पर एक चिकित्सक कोरोना की दोनो डोज लेने के बाद भी संक्रमित मिला। टूंडला क्षेत्र में कोरोना के 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। दबरई निवासी प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका, उनके पति, जीजीआईसी टूंडला के शिक्षक, एसआरके बीएड कॉलेज का चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला।
नगला करन सिंह, रामगढ़, सतीनगर, धातरी, एटा चौराहा शिकोहाबाद, आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद, एका, राजा का ताल, पीएचससी उसायनी में एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिला।
115 कंटनमेंट जोन सक्रिय, बल्ली लगाकर इलाके सील
फिरोजाबाद। जनपद में 115 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। इसमें बल्ली, बैरिकेडिंग लगाकर आने, जाने वाले लोगों पर निगरानी की जा रही है। शनिवार को सुहागनगर सब्जी मंडी, सुहागनगर के कई हिस्सों में बैरिकेडिंग की गई। हालांकि पहले पूरी गली सील की जाती थी। अब कुछ घरों को ही कंटनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh