आजकल रामनगर चंदवारगेट पुल थाना लाइनपार क्षेत्र के बाशिंदों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बना हुआ है, कारण? सिर्फ और सिर्फ घंटों जाम की स्थिति ,यह समस्या दिन पर दिन थाना लाइनपार क्षेत्र के निवासियों के लिए विकराल रूप लेती जा रही है, इसमें पूर्ण रूप से प्रशासन की लापरवाही नज़र आ रही है ,वह इसलिए कि, पुल की एक तरफ तो थाना लाइनपार लगता है ,और दूसरी तरफ थाना दक्षिण, यदि दोनों थानों में से दो दो लोग नियुक्त कर दिए जाएं दोनों तरफ तो कभी भी जाम की स्थिति नहीं बनेगी ,लेकिन जब भी बात की जाती है संबंधित थाना क्षेत्रों में ,तो थाना लाइनपार वाले थाना दक्षिण वालों पर डाल देते हैं ,और थाना दक्षिण वाले थाना लाइनपार की कह कर टाल देते हैं, और इसी वजह से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है , कोरोना जैसी महामारी में यदि चंद्रवार गेट पुल पर यदि कोई एंबुलेंस फस भी जाए ,तो उसे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, जिससे मरीज के साथ कुछ भी हो सकता है। अभी स्कूल व कॉलेज बंद है तब यह हाल है ,यदि स्कूल और कॉलेज चालू हो और कोई त्यौहार निकट हो तो कितनी बड़ी परेशानी थाना लाइनपार क्षेत्र के निवासियों को झेलनी पड़ती है, यदि थाना लाइनपार क्षेत्र के बाशिंदों से बात की जाए किसी समस्या को लेकर तो सबसे बड़ी समस्या वहां के बाशिंदे चंदवारगेट पुल के जाम की ही बताते हैं। आप खुद ही देख लीजिए इस वीडियो में