शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का खनन खुलेआम हो रहा है। यही नहीं खनन माफिया खुलेआम खुली ट्राली से मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं। इससे मिट्टी रास्ते भर गिरती जाती है। मिट्टी उड़कर वाहन चालकों के आंखों में पड़ने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन पुलिस खनन माफियाओ पर हाथ नहीं डाल रही। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से एरिया में खनन का कारोबार चल रहा है। नगर में बिना डाले वाली ट्रेक्टर ट्राली सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर तक अंधाधुंध तरीके से दौड़ रही है। जबकि नियम है कि बालू या मिट्टी को त्रिपाल से ढककर ले जायें। लेकिन यहां इस नियम को ताक पर रख दिया गया है। सुभाष तिराह से स्टेशन रोड होते हुए शम्भूनगर, माधौगंज एटा रोड आदि एरिया में जो मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली फर्राटा भरती दिखती है। उनमें अधिकतर में डाला तक नहीं होता जिससे ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी जगह-जगह गिरती रहती है। हवा चलने पर राहगीरो की आंखों में जाकर परेशानी पैदा कर रही है। इससे स्टेशन रोड पर चलने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतो को सामना करना पडा रहा है।