शिकोहाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व एक साल पहले 70 दिन लाॅक डाउन के दौरान घरो मे कैद रहने के बाद भी कुछ लोग अब भी नही सुधरे मे नही आ रहे हैं। ऐसे ना समझ लोग अब तक कोरोना संक्रमण के खतरे को भाप नही पाएं हैं और इसे हलके मे लेकर सभी नियमो की धज्जिया उडाने मे आमदा हैं। इनको मास्क लगाने से परहेज हैं और इन्हे शारीरिक दूरी रास नही आ रही हैं यही वजह है कि मुख्य सडको से लेकर शहर के बाजारो तक हर जगह कुछ लोग खुद कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे हैं। वही बाजारों मे भीड़ बढ़ने से जाम कि स्थति रोज पैदा हो रही हैं।
शनिवार-रविवार के लॉक डाउन के चलते शुक्रवार को नगर के बड़ा बाजार, कटरा बाजार मे लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गये। दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड लगी हुई है। लेकिन मास्क किसी के चेहरे पर नहीं दिखता लोग बिना मास्क के लगातार खरीदारी कर रहे हैं। जिससे नगर क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढता ही जा रहा है। बाजारों में भीड़ बढने से कई घंटे तक जाम के हालात बने हुए हैं। बाजार में जाम के चलते वाहनों की लम्बी कतारे लग जाती है। जिससे आम जन को काफी परेशानी होती है