फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गंभीर बने हुये है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने के आरोप में 44 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है।
मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक चर्चित गौड ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 को संपन्न कराने के लिये जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करने पर पाया कि द्वितीय मतदान अधिकारी 26 एवं तृतीय मतदान अधिकारी 18 इस प्रकार कुल 44 कर्मचारी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। इन अनुपस्थित कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिये पुनः 19, 20 एवं 22 अप्रैल को प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था। किंतु इनके द्वारा पुनः प्रतिभाग नहीं किया गया। अतः निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में कुल 44 मतदान कार्मिको के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। साथ ही अवगत कराया कि 22 अप्रैल को 67 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है।