फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। जिसको लेकर राजनीति पार्टियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में एमएलसी डा. दिलीप यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ ग्राम नसीरपुर, नगला रामचन्द्र, रपडी, बहोरी डांडा, ग्राम शहजादपुर (मड़ईया), धनपुरा, पुनछा, उरावर, नगला खंगर, बबाइन, कलूपुरा (खेरगढ), नया बास, शेखपुरा आदि जिला पंचायत क्षेत्रों में जनसम्पर्क का गांव की जनता से सपा समर्थित प्रत्याशियोे को वोट देने की अपील की। इस दौरान हीरेन्द्र यादव, सत्यवीर यादव, रामकिशोर शंखवार, श्रीनाथ देव, शान्ति सरूप यादव, मूलचंद निषाद, भोला यादव, मोनू कुमार, छात्रसभा प्रदेश सचिव जगमोहन यादव आदि शमिल रहे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने वार्ड नंबर 24 के प्रत्याशी यशपाल यस गुर्जर के समर्थन में ग्राम रसीदपुर कनेटा में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। इस दौरानें जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रमाशंकर राजोरिया, ब्लॉक सचिव सत्येंद्र गुर्जर, रामखिलाड़ी बॉस, सुनील शर्मा, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh