फिरोजाबाद। रमजान के दूसरे जुमे की नमाज मुस्लिम भाईयों ने ज्यादातर घरों मंें रहकर ही अदा की। साथ ही मजिस्दों में कोविड के नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई।
शुक्रवार को शहीदाने कर्बला की मस्जिद में कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान एवं इमाम साहब ने नमाजियों का टेंपरेचर मशीन से चंेक कर मस्जिद के अंदर प्रवेश दिया। हिकमत उल्ला खान ने बताया कि कोरोना की वजह से हालात बहुत बुरे हो चुके हैं। कोरोना के बडते मामलो ंको देखते हुये रमजान की दूसरे जुमें की नमाज के लिये शहीदने कर्बला मस्जिद में नमाजियों को नमाज अदा करने से पहले टेंपरेचर मशीन से चेक कर मस्जिद के अंदर प्रवेश कराया। साथ ही मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरू मौलाना शफी कासमी ने अपना टेंपरेचर चेक करा कर मस्जिद में प्रवेश कर मेवा फरोशान में नमाज अदा कराई। मौलाना शफी कासमी और घरों में बुजुर्गों महिलाओं ने रोजे में नमाज पढ़कर अल्लाह से इस करोना नाम की महाबीमारी के खत्म होने की दुआ की। साथ ही देश में प्यार मोहब्बत अमन-चैन के लिए भी दुआ की गई। साथ ही सभी से अपील की कि अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। सुरक्षित रहे हाथ धोते रहे।ं बेवजह घरों से ना निकले।


About Author

Join us Our Social Media