कार्य प्रगति की धीमी गति केे चलते किया असंतोष व्यक्त, तय समय में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। नगर विधायक ने आसफाबाद रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें कार्य की प्रगति देरी के चलते असंतोष व्यक्त करते हुए तय समय में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
नगर विधायक मनीष असीजा शुक्रवार को आसफाबाद स्थित रेलवे के ओवरब्रिज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कार्य की प्रगति देरी के चलते असंतोष व्यक्त कर नाराजगी जताई। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी जूनियर इंजीनियर सहायक अभियंता को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुरूप कार्य कराया जाएं। साथ ही कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने से आसपास के लोगों के अलावा अन्य को भी काफी लाभ मिलेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमामा योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस ओवरब्रिज के बनने की जाम की समस्या भी हल हो जाएगी। अधिकारियों से कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh