एक बार फिर दबंगों ने की दबंगई, थाना लाइन पार के नगला विष्णु की नई आबादी के क्षेत्र का है मामला ,एक गरीब बुजुर्ग व्यक्ति को बहुत बुरी तरीके से पीटा

बुजुर्ग नरेश ने बताया कि गुंडे मेरी बेटी को एवं मेरे समस्त परिवार वासियों को गाली देते है
और साथ ही बताया कि वह लोग गलत कार्यों को अंजाम देते हैं जैसे चोरी करना ,अवैध शराब बनाना चोरी के मोबाइल और लैपटॉप बेचना एवं आते जाते व्यक्ति लूट आदि कार्य करते है आसपास के लोगों को बेवजह सताते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करके पैसे मोबाइल इत्यादि भी छीन लेते है।
जब नरेश ने दबंगों से कहा की आप मेरे घर के पास ऐसी कोई वारदात ना करें ,तो बदले में दबंगों ने नरेश को ही निशाना बनाया और उसके परिवार को मेंटली टॉर्चर करने लगे जैसे कभी मोबाइल फोन से देर रात्रि कॉल करके परेशान करना ,तो कभी आते आते उसकी बेटी और छोटे बच्चों को गाली गलौज देते हैं जब नरेश ने दोबारा उनसे कहा कि आप मेरी बेटी को गाली ना दो तो दबंगों ने इकट्ठा होकर नरेश की इस प्रकार पिटाई कि नरेश को बिस्तर पकड़ने की नौबत आ गयी, नरेश अपने घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति है, जो अभी बिस्तर पर पड़ा है उसके घर में उसके 5 बच्चे हैं, और उसकी पत्नी का भी देहांत हो गया है , बुजुर्ग नरेश अब बिस्तर से उठने लायक नहीं रहा, जब नरेश ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराई तो दबंगों ने थाने में पैसा भर दिया और नरेश से धमकी देते हुए बोले कि तू हमारा कुछ भी नहीं कर सकता और ना किसी और से कुछ करवा सकता है, नरेश अपने घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति है जो अभी बिस्तर पर पड़ा है उसके घर में उसके 5 बच्चे हैं और उसकी पत्नी का भी देहांत हो चुका है,अब देखने वाली बात ये है कि आखिर नरेश को न्याय मिलेगा या नहीं,और अगर मिलेगा तो कब तक।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh