यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर की गुरुवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिन पहले उनको गंभीर अवस्था मे मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। अब फेफड़ों तक संक्रमण पहुंचने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात विधायक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को निधन की आधिकारिक सूचना मेडिकल प्रशासन ने दी। नियम अनुसार, मेरठ में कोविड से होने वाली मौतों में मृतकों के अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट पर होता है। विधायक के शव का अंतिम संस्कार कहाँ होगा,
About Author
Post Views: 404