समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के अनुज प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन की धर्मपत्नी एवं पूर्व एमएलसी डॉ. स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की मां कलावती देवी सुमन का 64 वर्ष की उम्र में सुबह तीन बजे नोएडा के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थीं। उनके निधन की जानकारी मिलते उनके पैतृक गांव बहरदोई स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और निधन पर शोक संवेदना जाहिर की।
गांव बहरदोई निवासी कवि शिवकुमार दीपक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका एत्मादपुर के एफएच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। उनकी जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं, उनके अनुज पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन भी एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज दिल्ली के मेट्रो हॉस्पिटल में चल रहा है। पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन की धर्मपत्नी कलावती देवी के निधन का समाचार सुनकर बहरदोई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

क्षेत्र एवं गाव के काफी लोगों ने सुमन के गांव बहरदोई स्थित पैतृक निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना जाहिर की और नारायन सिंह सुमन के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर शंकरपाल, पूर्व प्रधान थान सिंह, राजेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान), प्रताप सिंह बघेल, ओमराज सिंह, गौरीशंकर बघेल, पोखपाल सिंह, डॉ. बाबूलाल, सुशील कुमार, शेर सिंह, किताब सिंह, बनवारीलाल, शिव चरन सिंह, महाराज सिंह, चंदन सिंह, फकीर चंद, जतन कुमार, मोहम्मद शफीक, छोटे खां, हनीफ ख़ां आदि लोग थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh