फिरोजाबाद/22 अप्रैल/सू0वि0 ऑक्सीज़न जनरेट प्लांट एवं सौ शैय्या आइसोलेशन वार्ड का जिलाधिकारी द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।
आॅक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओं की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम व संक्रमितों को दिए जा रहे उपचार का स्वंय मौके पर जाकर पर्यवेक्षण करते हुए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित सौ शैय्या हाॅस्पीटल में स्थित कोविड आइसोलेशन ब्लाॅक का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्कालिक रूप से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश मेडिकल काॅलेज प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट को दिए। उन्होने कोविड रोकथाम एवं मरीजों के देेखभाल के लिए हर आवश्यक प्रबंध समय रहते सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार की सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुए बैड़, आॅक्सीजन, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा चिकित्सा कर्मियांे की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा बनी रहें, इसके अतिरिक्त एम्बूलेंस सेवाआंे का संचालन भी सुचारू रूप से संचालित रहें। उन्होने अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 एवं प्राचार्या मेडिकल काॅलेज को आॅक्सीजन जनरेट प्लांट निर्माण की स्पीड बडाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा प्लांट शीघ्र शुरू हो जाने से आॅक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को सौ शैय्या अस्पताल को पूर्णतः कोविड आइसोलेशन में तब्दील करने तथा वहां पर अन्य रोगियों को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को जीवन रक्षक दवाओं एवं आॅक्सीजन की आपूर्ति पर सतत निगरानी किए जाने को कहा। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में आॅक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओं की कमी न रहें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन सप्लाई, स्टाफ की उपलब्धता, मास्क, टेस्टिंग, अतिरिक्त बैड की उपलब्धता, मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे खाने, पीने का पानी आदि की गहनता से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। उन्होने मेडिकल स्टाफ द्वारा दिए जा रहे खाने कि गुणवत्ता एवं बाथरूम, टायलेट आदि की साफ-सफाई की व्यवस्था के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी जनपद वासियांें से अपील करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। उन्होनेे कहा कि सर्दी, जुखाम, खांसी तथा बुखार आने पर तुरंत अपनी जांच कराए तथा स्वंय सेल्फ आइसोलेट हो जाएंे, ताकि परिजन, सगे सम्बन्धी एवं अन्य जान-पहचान के लोग आपके माध्यम से संक्रमित न हो पाऐं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर राजेश वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक एवं एक्सईएन पीडब्लूडी उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh