दोनों सीवर पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को समय रहते कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। यमुना मैया को स्वच्छ बनाने की तरफ एक कदम कारगर साबित होता दिख रहा है। सुहाग नगरी का लाखों लीटर गंदा व सीवर का पानी सीवर पंपिंग स्टेशन में लेकर लिफ्ट कर भेजा जाएगा। साथ ही नगर को जलभराव की गंभीर समस्या से भी निजात मिलेगी। नगर विधायक ने बुधवार को सीवर पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों और ठेकेदारों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
बुधवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने दोनों सीवर पंपिंग स्टेशनों पर पहुंच बारीकी से निरीक्षण किया। उनके प्रयासों से फिरोजाबाद में दो स्थानों पर सीवर पंपिंग स्टेशन की स्थापना हुई है। अब शहर का निकलने वाला लाखों लीटर गंदा व सीवर का पानी प्रतिदिन सीधे यमुनाजी में जाकर प्रदूषित नहीं करेगा। नाला टेपिंग करके उक्त गंदे पानी को सीवर पंपिंग स्टेशन में लेकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सोफीपुर में लिफ्ट कर भेजा जाएगा। वहां से इस गंदे पानी को शोधन कर स्वच्छ जल यमुनाजी व आसपास के खेती करने वाले किसानों के लिए आगे छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने उक्त दोनों सीवर पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता का कार्य पूरा करें। इस काम में किसी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर का लाखों लीटर गंदा पानी नालों के द्वारा यमुनाजी में जाता है। जिससे वहां का जल गंदा हो जाता था। अब इससे निजात दिलाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिससे यमुना का जल स्वच्छ रहे। साथ ही किसानों को भी खेती के लिये मुहैया कराया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media