फिरोजाबाद। अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए बैड और आँक्सीजन को सुलभ बनाये रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने अपनी डिस्चार्ज पॉलिसी में बदलाव किया है। अब लक्षणविहीन, शुरुआती लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा, पर इनके घर में अलग कमरा और शौचालय की व्यवस्था नहीं है तो उन्हें अस्पतालों में रखा जाएगा। अस्पतालों में गंभीर मरीजों को बैड उपलब्ध कराकर उनकी जान को बचाया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शासन द्वारा जारी मरीजो को नई डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार लक्षणविहीन होने पर सभी प्रकार के रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करते हुए होम आइसोलेशन में रखने की प्लानिंग बनाई गई है। ऐसी व्यवस्था होने से गंभीर रोगियों को कोविड अस्पताल में आसानी से बैड उपलब्ध कराकर उनके प्राणों की रक्षा की जा सकेगी। सभी मरीजों से होम क्वारंटीन के दिशा-निर्देशों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh