फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालातो में हुई मौत,मायके वालों ने पति पर बिजली करेंट लगा कर हत्या का लगाया आरोप ,पुलिस कार्यवाही को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

मामला है थाना रसूलपुर के आसफाबाद टूटी पुलिया का, जहा बुधबार की सुबह 30 बर्षीय श्रीदेवी नामक महिला की लाश एक कमरे से बरामद हुई है, मौके पर पहुचे मृतका के मायके वालों ने पति गुलाब सिंह पर बिजली करेंट लगा कर हत्या का आरोप लगाया है ,वही मायके वालों का आरोप है पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, पुलिस कार्यवाही से नाराज लोगो ने थाना रसूलपुर के सामने जमकर हंगामा किया ,पुलिस के अफसरों के आश्वाशन पर गुस्साए परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और शब को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ,मृतका के परिजनों की मॉने तो पति गुलाब सिंह के किसी महिला से अबैध सम्बन्धो की बजह से हत्या की है ,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh