बरनाहल। थाना पुलिस ने रविवार रात एक कार को रुकवाने के बाद तलाशी ली तो उसमें तीन पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ ही दो नामजद सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या पर मतदाताओं को बांटने के लिए गैरप्रांत की शराब लाने की सूचना थान पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने गांव कसौली के पास घेराबंदी कर कार को रुकवा लिया। पुलिस को देख कार में सवार लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पुलिस ने कार से तीन पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद की। वाहन सहित माल को थाने ले गए। भागे हुए दो लोगों की पहचान करने के बाद पुलिस ने अजय पाल निवासी गांव ककर्रा, विजय कुमार निवासी गांव खुशालपुर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh