शिकोहाबाद। दी एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कक्षा 9 के छात्र पीयूष कुशवाह जो अपनी कला एवं संस्कृति को बरकरार रखते हुए स्टेट और नेशनल लेवेल पर अपनी हुनर का रंग देखाते हुए लोगों के दिलों में जगाह बना रहे हैं, उन्होंने बचपन से ही अपनी पढ़ाई व अपने कला व पेंटिंग को ध्यान रखते हुए काफी परिश्रम किया और उसका फल इनको मिल रहा है। इन्होंने शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और हाथरस आदि जिलों में होने वाली सांस्कृतिक सप्ताह समारोह में पेंटिंग प्रतियोगिता और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते आये हैं, इन्होंने अब तक एक हजार पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया है और इनको जिला अधिकारी फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह से भी समानित किया गया।
रॉयल कृष्णा हेल्पिंग सोसाइटी विगत कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ियों में जीवन बसर करने वाले 400 से अधिक गरीब बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है शिक्षा के साथ-साथ यह संस्था बच्चों को कई अन्य गतिविधियां भी कराती है इस संस्था के द्वारा संचालित अपनी पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी ज्ञान दे रहे हैं, पीयूष कुशवाह ये बच्चों को रोज 2 घंटे कला सिखाते हैं इन्होंने दी एशियन स्कूल के वार्षिक उत्सव पर आर्ट गैलरी में 150 से ज्यादा चार्ट बनाए और इनको एक्सीलेंस ऑफ अवार्ड फ्रॉम दी स्कूल शिकोहाबाद से सम्मानित किया गया, ये अपने सामाजिक कार्य से और अपनी कला से अपने शहर और अपने स्कूल व माता पिता काफी नाम कर रहे है, अब ये अपना 1000 पेंटिंग का रेकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं, और अब इन्होंने 2500 पेंटिंग बनाने का दवा भी किया है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh