फिरोजाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को सांसद गंभीर नजर देखे गए। उन्होंने जिला अस्पताल के कंट्रोल रूम में पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड की जानकारी ली। वहीं अन्य वार्डों की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान जिला चिकित्सालय का प्रभारी सीएमएस व अन्य स्टाफ ने हर गतिविधि के बारे में जानकारी दी।
मंगलवार को सांसद डा. चंद्रसेन जादौन जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ उन्होने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की स्थित को जाना। उन्होंने प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार से सीसीटीवी पर वार्ड के अंदर की एक-एक गतिविधि के बारे में जानकारी दी। साथ ही सांसद ने आॅक्सीजन के अलावा मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों के बारे में जानकारी ली। वही डा.चंद्रसेन जादौन ने प्रभारी चिकित्सकों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए। जिससे समय रहते उक्त समस्या को दूर किया जा सके। इस दौरान सांसद के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh