फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चंद्र विजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु अन्य जनपद से आने वाले होमगार्ड्स के आवासीय व्यवस्था के उद्देश्य से स्कूल एवं कॉलेजों को 20 से 28 अप्रैल तक अधिग्रहित करने को निर्देशित किया है।
उन्होंने निर्देशित किया कि एफएस कॉलेज बालाजी मंदिर के पास शिकोहाबाद, सेंट एसएनआर इंटर कॉलेज बीरई नगला गुलाल, श्री गुलजारीलाल मनीराम इंटर कॉलेज खैरगढ़, कारगिल अमर शहीद इंटर कॉलेज नई बस्ती नवादा, राजेंद्र सिंह महाविद्यालय नगला भाव सिंह, बीएस मुखिया महाविद्यालय, बाबा टीकम सिंह डिग्री कॉलेज खैरगढ़, एनडी कॉलेज शिकोहाबाद, संत जनू बाबा डिग्री कॉलेज, गिरधारी लाल इंटर कॉलेज सिरसागंज, सिरसागंज पब्लिक स्कूल सिरसागंज, एमडी जैन इंटर कॉलेज इटावा रोड सिरसागंज को सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं प्राचार्य को आदेशित किया कि वह उपरोक्त चयनित स्थलों की चाबी सम्बंधित जिला कमांडेंट होमगार्ड को 20 अप्रैल को हस्तगत करेंगे। साथ ही होमगार्ड्स के रहने हेतु विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh