फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चंद्र विजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नामांकन पत्रों की जांच नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की अवधि में संपन्न होने वाले कार्यों की गहनता से पर्यवेक्षण करने हेतु समस्त विकास खंडों में नौ अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जो कि उपरोक्त कार्य 18 अप्रैल को प्रतीक आवंटन वितरण उपरांत कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति विवरण अनुसार, निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के रूप में तत्काल प्रभाव से की जाती है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी विकासखंड एका में विकासखंड एका के अंतर्गत समस्त न्याय पंचायत के विकासखंड एका के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के पूर्व में तैनात निर्वाचन अधिकारी प्रधानाचार्य विद्या राम इंटर कॉलेज फरिया मो0न0 9761721814 के स्थान पर जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह मो0 नंबर 9453406249 को वर्तमान तैनात निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी विकासखंड जसराना में विकासखंड जसराना के अंतर्गत समस्त न्याय पंचायत के विकासखंड जसराना के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के उप पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी मो0न0 9897623259 के स्थान पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय मो0न0 9453337363, सहायक निर्वाचन अधिकारी नारखी आवंटित न्याय पंचायत जाटऊ के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा महेश प्रसाद यादव मो0न0 6397636164 के स्थान पर प्रोफेसर सी0एल0 जैन महाविद्यालय डॉ0 उदय राज सिंह मो0न0 9412332224, सहायक निर्वाचन अधिकारी एका में नगला धीर के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर लोक राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज जसराना डॉ धर्मेंद्र भदोरिया मो0न0 9045712800 के स्थान पर प्रवक्ता श्री आर आर एम इंटर कॉलेज बछगांव भंवर पाल मो0न0 9675750955, सहायक निर्वाचन अधिकारी एका में हथौली जयसिंहपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु अवर अभियंता अ0 खंड प्रां0पा0लो0नि0वि0 महेंद्र पाल मो0न0 8979678246 के स्थान पर प्रवक्ता आदर्श जनता इंटर कॉलेज जसराना अशोक कुमार मो0न0 9927792506 एवं रिजर्व सहायक निर्वाचन अधिकारी टूंडला में प्रवक्ता आदर्श जनता इंटर कॉलेज जसराना अशोक कुमार मो0न0 992792506 के स्थान पर प्रवक्ता श्री गोपीनाथ इंटर कॉलेज संजय कुमार पांडे मो0न0 9457355686 के रूप में तैनात रहेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन तत्काल किया जाएगा किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh