Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को सोलर पावर से चार्ज किया जा सकता है. ये कार अगले साल के मध्य तक भारत समेत कई देशों में लॉन्च की जा सकती है.
जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा ने ऐलान किया है कि कंपनी आने वाले पांच सालों में 15 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी. इस योजना के तहत कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. bZ4X नाम की इस कार को e-TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. सोमवार को हुए 2021 शंघाई ऑटो शो में भी इस एसयूवी को पेश किया गया है. टोयोटा ने e-TNGA प्लेटफॉर्म स्पेशियली इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ही बनाया है.
सूरज की किरण से होगी चार्ज
ऑटो शो में पेश हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी bZ4X में खास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आम स्टीयरिंग व्हील की बजाए एक डिस्टिंक्टिव योक दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस कार की बैटरी को सोलर पावर से चार्ज किया जा सकता है, यानी ये सूरज कि किरणों से चार्ज हो जाएगी. साल 2022 के मध्य तक इस कार को दुनियाभर में सेल की जा सकती है.
पांच साल में 15 इलेट्रिक कारें होंगी लॉन्च
गौरतलब है कि टोयोटो ने 2025 तक 15 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान बनाया है. जिसके तहत 7 “bZ” सीरीज के मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे. इसमें “bZ” सीरीज का मतलब है बियॉन्ड जीरो यानी ऐसी गाड़ियां जिसमें जीरो एमिशन हो. टोयोटा की bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी “bZ” सीरीज की लॉन्च होने वाली पहली कार होगी.
टेस्ला से होगी टक्कर
टोयोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भारत में टेस्ला की गाड़ियों से मुकाबला होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जब बात होती है तो टेस्ला का नाम सबसे ऊपर आता है. अब कंपनी ने भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस तरह टोयोटा इस नई सीरीज का मुकाबला टेस्ला से देखने को मिलेगा.