ये CCTV कैमरे की फुटेज को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। और आप के मुँह से जरूर निकलेगा “हे भगवान”
कभी आपने रियल लाइफ में देखा है, असली सुपर हीरो, असल जिंदगी का नायक या भगवान का भेजा गया दूत, मामला हैं मुंबई to पुना लाइन (महाराष्ट्र) के बीच पड़ने वाले vangani स्टेशन का देखिये इस वीडियो फुटेज मैं, कैसे इंसान के रूप में आकर दिव्यांग महिला के मासूम छोटे से बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से कैसे बचाया इस सुपर हीरो ने, अगर 1 या 2 सेकंड की भी देरी हो जाती, तो इस दिव्यांग महिला का दुनिया में सिर्फ एक ही सहारा, उसका बेटा, उससे हाथ से छिन जाता, सदा सदा के लिए। पर ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं और मानवता अभी भी इंसानों में जिंदा है , इसलिए छोटे-छोटे बच्चों को मानवता की मिसाल भरी कहानियां अभी भी दादा दादी द्वारा सुनाई जाती है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh