93 संक्रमित मरीज निकलने के साथ ही 36 को किया डिस्चार्ज, दो की मौत
फिरोजाबाद। कोरोना के साथ खौफ बढ़ता जा रहा है। हर रोज चैंकाने वाले आंकडे अब डराने लगे है। लेकिन इसके बावजूद भी हर स्तर पर लोगों की लापरवाही साफ उजागर हो रही है। वीकेंड लाॅकडाउन के बाद दूसरे दिन बाजारों में फिर से वहीं बिना मास्क के घूमना और सोशल डिस्टेसिंग का मजाक उड़ते देखा गया।
प्रदेश सरकार के शनिवार को रात आठ से लेकर सोमवार की सुबह तक वीकेंड लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी जनपद में नाइट कफ्र्यू की घोषित किया हुआ है। वीकेंड लाॅकडाउन के बाद सोमवार को बाजारों में फिर से वो ही पहले वाला नजारा देखने को मिला। बहुत कम लोग ही मास्क लगाये देखे गये। वहीं सोशल डिस्टेसिंग के नाम पर मजाक बनता देखा गया। बढ़ते आंकड़ों के बाद भी लोग सजग नहीं होना चाह रहे है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या उछाल मारते हुये 93 पर पहुंच गई। लेकिन गनीमत की बात यह है कि 36 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 5050, ठीक हुये मरीज 4348 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 74 पर पहुंच गया है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 628 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 513525, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 509251 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 589 है। साथ ही अभी 4274 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 440 है।