बैठक से अनुपस्थित उपजिलाधिकारी जसराना का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होकर अब प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन का कार्य भी पूर्ण हो गया है। मतपत्रों पर चुनाव चिन्हों की गहनता से जांच कर लें। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाऐं। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की व्यवस्था को दंेखे। कमियों को समय रहते दुरूस्त करा लें। प्रभारी अधिकारी वाहन नगर मजिस्टेªट को उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को पार्टियों की संख्या के आधार पर विकास खण्डों में पार्टियों के रवानगी स्थल पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करंें। वाहनों के अधिग्रहण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कर निर्धारित संख्या में वाहनों को अधिग्रहण कर लें। बैठक से अनुपस्थित उपजिलाधिकारी जसराना का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनश्चित कराए जाने को कहा। उन्होने कहा किसी भी सरकारी भवन विद्यालय आदि में पंचायत चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी की अथवा अन्य कोई भी प्रचार सामग्री, वाल पेण्टिंग आदि किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। सरकारी भवनों एवं विद्यालयों पर कोई भी प्रचार सामग्री अथवा वाल पेण्टिंग आदि पाये जाने पर सम्बन्धित को नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाए। उन्होेने इसके अलावा समस्त बूथों के कम्यूनिकेशन प्लान, संवदेनशीलता, रूट चार्ट, वैकल्पिक रास्ता, विकास खण्डों एवं अन्य सम्बन्धित स्थलों पर फर्नीचर टैण्ट, वैरिकेडिंग, पेयजल, मोबाइल टायलेट आदि की व्यवस्थाऐं समय रहते सुनिश्चित कराए जाने के निर्देेश दिए। उन्होने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी वि./रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम फिरोजाबाद, टूण्डला, सिरसागंज सहित सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh