फिरोजाबाद। कोरोना के समय लोगो की मद््द के लिये खाटू श्याम परिवार ने सोमवार से निःशुल्क आॅक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रराम्भ की है। खाटू श्याम मंडल के सदस्य गोपाल उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के समय मरीज के परिजनों को आक्सीजन सिलेंडर के लिये परेशान ना होना पडे। इसके लिये खाटू श्याम परिवार मंडल के सहयोग से शहर की जनता को निःशुल्क आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिये ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति को सिलेंडर की रशि जमा करानी होगी। खाली सिलेंडर वापस करने पर जमा राशि को वापस कर दिया जायेगा। आॅक्सीजन सिलेंडर के लिये लोग गंज मौहल्ला स्थित कार्यालय पर संजय दत्त मित्तल से संपर्क कर सकते है। इस दौरान धीरज अग्रवाल, आशीष नागर एवं खाटू श्याम परिवार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 811