फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी गई।
कार्मिक प्रशिक्षण केवल छूटे व अनुपस्थित हुए कार्मिकों का होने के कारण सुबह की पाली में 10 से 12 कार्मिकों को बुलाया गया था। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पोलिंग टीमों को मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने के साथ सील करने की जानकारी दी। सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी चर्चित गौड ने कहा कि मतदान टोली किसी प्रत्याशी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पोलिंग टीम के साथ पूरा पुलिस प्रशासन साथ खड़ा होगा। कार्मिकों को मतदान के समय कोविड नियमों का पालन किए जाने की हिदायत दी। इसके लिए सभी मास्क एवं हैंड ग्लब्स का उपयोग करें। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान शुरू होने से पूर्व और मतदान समाप्त होने के पश्चात कौन-कौन से लिफाफे किस प्रकार बनाने हैं। प्रधान पद के लिए हरे रंग का बैलेट पेपर, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नीले रंग का बैलेट पेपर तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान केके यादव, अशोक अनुरागी, पंकज भारद्वाज, कृष्णगोपाल, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh