फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में नावालिग किशोरीयो के साथ छेड़छाड़ को लेकर झगड़ा ,मौके पर पहुची पुलिस ने दो यूबको को लिया हिरासत में,
वीओ-मामला है थाना उत्तर क्षेत्र के गांघी नगर का ,जहा सोमबार की शाम किशोरियों के छेड़छाड़ को लेकर जमकर झगड़ा हो गया ,मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित किशोरियों की शिकायत पर दो यूबको को हिरासत में ले लिया है ,बताया जाता है ,छत पर दो नावालिग किशोरी खड़ी हुई थी ,इसी दौरान पड़ोसी यूबको को अश्लील टिप्पड़ी कर बुलाने की कहा था ,इसी बात को लेकर पीड़ित किशोरी के परिजनों के पुलिस को फोन कर बुला लियाया ,मौके पर पहुची पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में लिया है
About Author
Post Views: 322