आगरा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ते आंकड़े बेहद डरावने।
ताजनगरी आगरा में कोविड के बढ़ते नंबरों से स्वास्थ्य एवं प्रशासन में मचा हड़कंप।
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद वैश्विक महामारी के मामले नहीं थम रहे।
आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 469 नए मामले सामने आए
आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 196
आगरा में एक्टिव केसों की संख्या हुई 2653
आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13997
आगरा में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 11148
शहर में अब तक 690166 लोगों के सैम्पल लिये गए।
ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 79.65%
आगरा प्रशासन की अपील सरकार की गाइड लाइन का करें पालन।
मास्क लगाकर घर से निकलें, साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान।
About Author
Post Views: 704