Patients Slept With Dead Body In The Hospital: मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई की कल दोपहर मौत हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने उसका शव यहां अस्पताल की दहलीज पर रख दिया और हमारे ऊपर शव को घर ले जाने का दबाव बनाने लगे.

शैलेंद्र, नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां के जिला अस्पताल का प्रशासन बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए है. यहां एक मृतक का शव घंटों तक अस्पताल की दहलीज पर पड़ा (Patients Slept With Dead Body In The Hospital) रहा. उस शव को न तो मोर्चुरी में रखा गया और न ही कोविड संदिग्ध गाइडलाइंस के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया.

अस्पताल प्रशासन ने मृतक के परिजनों पर बनाया दबाव
बता दें कि नरसिंहपुर के जिला अस्पताल (Narsinghpur District Hospital) में करेली के करप गांव का रहने वाला एक 30 साल का युवक भर्ती था. जिसकी रविवार को दोपहर 12 बजे मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों पर शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार किए जाने का दबाव बनाया जाने लगा.

मृतक के भाई की हालत भी गंभीर
जान लें कि मृतक के अलावा उसका बड़ा भाई भी बीमार है. उसका ऑक्सीजन लेवल घटकर 85 तक पहुंच गया है. घर में उसके अलावा बुजुर्ग माता-पिता हैं लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने उन्हें लगातार परेशान किया.

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh