फिरोजााबद। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने जिला अधिकारी से कारखाने बंद ना कराए जाने की अपील की है। उन्होने कहा कि अभी नवरात्रि एवं रमजान चल रहे हैं। हमारे शहर में मजदूर तबका है। जो रोज व्रत रखकर 1400 डिग्री टेंपरेचर में मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालता है। लेकिन देश हित के लिये लॉकडाउन जरूरी भी है। इसलिए सरकारी गाइडलाइन के तहत कारखानों में ही काम हो और मजदूरों को काम पर जाने दिया जाये। ताकि मजदूरों के सामने भुखमरी का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होने लोगों से कोरोना गाइड लाइन पालन करने की अपील की।
About Author
Post Views: 493