फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए जमाखोर भी सक्रिय हो गए है। जिला प्रशासन को भी जमाखोरी के साथ तय रेट से अधिक कीमत पर समान बेचने की शिकायतें मिल रही है। ऐसी ही एक शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दुकानदार के पास लाइसेंस न होने के बाबजूद भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्र और अनिल कुमार ने कोतवाली दक्षिण में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ जगहों से शिकायत मिल रही थी, कि लोग क्षमता से अधिक किराना के सामान को भंडारित कर उसे तय कीमत से अधिक दामों पर बेच रहे थे। जिला अभिहित अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला गली में बबलू राठौर की दुकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दुकान की तालाशी लेने पर भारी मात्रा में किराना का सामान बरामद किया गया। जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि कोविड काल में खाद्य सामान की कालाबाजारी से कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका रहती है। उन्होने कहा कि जनपद में कालाबाजारी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


About Author

Join us Our Social Media