फ़िरोज़ाबाद महिला को परेशान करने पर युवक को मिली तालिबानी सजा
विओ- फ़िरोज़ाबाद महिला ने एक मनचले युवक पर परेशान करने का आरोप लगया है ,महिला ने मनचले युवक को मिलने के बहाने बुलाया ,मिलने आये युवक को महिला ने पकड़कर जमकर पीटा,पीड़ित महिला और लोगो ने लट्ठे से बांध कर की युवक की पिटाई,महिला का आरोप की पिछले 4 दिनों से मनचला कर रहा था परेशान ,फिलहाल आरोपी युवक पुलिस हिरासत में , इस दौरान कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग ,थाना दक्षिण के हिमायुपुर क्षेत्र का मामला
About Author
Post Views: 552