फ़िरोज़ाबाद  -तंत्र मंत्र को लेकर मासूम की हत्या ,पुलिस मौके पर
से लापता बालक का शब तांत्रिक के घर बरामद हुया ,पूरा मामला है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र का ,मौके पर पहुची पुलिस शब को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ,पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है।
वीओ -मामला है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना बसई मोहम्मदपुर के छारबाग नई आबादी का ,जहा 8 बर्षीय अंकित नामक मासूक को उसके पड़ोसी तांत्रिक ने बलि चढ़ा दी ,दरसहल में मासूम पिछले 3 दिनों से लापता था ,पीड़ित परिजनो ने मासूम के लापता की तहरीर पुलिस को लापता के बाद ही दे दी थी ,रविबार की सुबह मासूम अंकित की लाश को ख्यालीराम नामक तांत्रिक के घर से बरामद किया गया है ,बताया जाता है मासूम की हत्या तंत्र मंत्र को लेकर की गई है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई ,

मासूम अंकित 16 अप्रैल की दोपहर से अचानक गायब हो गया था मासूम की खोजबीन के लिये परिजन दर दर भटके लेकिन कही अता पता नही चला ,रविबार को मासूम का लाश तांत्रिक पड़ोसी ख्यालीराम के घर से बरामद की गई ,तांत्रिक के घर तंत्र मंत्र की चौकी सजी ओर अन्य चीजें बरामद हुई,पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है वहीं अन्य लोगों से भी जनता से पूछताछ की जा रही है । साथ ही पुलिस इस पूरे मामले का जल्द खुलासे की बात कह रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh