फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग

फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस जी संयुक्त टीम ने 20 पेटी हरियाणा की देशी शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसके पास से पुलिस ने तीन कार और एक बाइक भी बरामद की गई है।अनुमान लगाया जा रहा है यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रयोग के लिए लाई गई थी।

वीओ- फिरोजाबाद की एसओजी टीम और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूड़ा नहर के पास चार शराब तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हरियाणा ब्रांड की 20 पेटी शराब के साथ 3 कार और एक बाइक भी बरामद की है पुलिस का अनुमान है कि यह शराब उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के में प्रयोग के लिए लाई गई थी जिसको पुलिस ने पकड़ा है। एसपी ग्रामीण अखिलेश कुमार ने आज मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है वही फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh