नगरायुक्त ने लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर नगरायुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में वृहद स्तर पर विशेष सैनीटाइजेशन अभियान चलाया गया। सैनीटाइजेशन अभियान का शुभारंभ सुभाष तिराहे से किया गया। वहीं नगरायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार वृहद स्तर पर सैनेटाइजेशन का कार्य किये जाने के निर्देश दिए।
शनिवार को नगरायुक्त विजय कुमार के निर्देशन में सैनेटाइजेशन टीमों द्वारा सुभाष तिराहा से दोनों और सड़कों पर प्रत्येक दुकान, भवन, बैंक, एटीएम, धर्मस्थल, शौचालय, कार्यालय, जलकल कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, बस स्टेंड, मार्केट दोनों तरफ, गांधी पार्क, भारत माता पार्क, आर्य नगर गौशाला, बिजलीघर रोड, थाना-चैकी आदि समस्त प्रतिष्ठानों, संस्थानों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड के सघन रूप से सैनेटाइज किया गया। इसके पश्चात संेट्रल चैराहे से दो टीमे गठित की गई। जिसमें पहली टीम द्वारा सेंट्रल चैराहे से थाना उत्तर भीतर तक, शिवाजी मार्केट मोड़ तक सभी मार्केट, सामुदायिक शौचालय शिवाजी मार्ग, माता वाला बाग, रामद्वार तक दोनों साइड की मार्केट, महाराजा अग्रसेन प्रतिमा की ग्रिल व आसपास की मार्केट, हनुमान रोड, कैलादेवी मंदिर परिसर एवं मार्केट, हनुमान रोड राजेंद्र विश्राम गृह तक, दुर्गा नगर क्षेत्र सैनेटाइज कराया गया। इसके बाद नगरायुक्त ने कंटेनमेंट जोन के तहत स्वयं अपने निर्देशन में मोहल्ला गणेश नगर, जैन नगर का सैनेटाइज कराया। कंटेनमेंट जोन के तहत बैरीकेटिंग कराकर प्रत्येक प्रतिष्ठान, घर को सैनेटाइज किया। वहीं दूसरी टीम ने सेंट्रल चैराहा से रसूलपुर तक, रसूलपुर थाना से वापस आगा साहब की मस्जिद होकर सरकूलर रोड, मोहल्ला दुली, हनुमान रोड से कोटला रोड चैराहा होते हुये गणेश नगर, जैन गनर, सुहाग नगर पर टैंकर एवं डबल बैरल मिस्टिंग मशीन से सैनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। नगरायुक्त ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन में बैरीकेटिंग भी चैक की। इस दौरान पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मनोज ताऊ, ननि के जोनल सैनेट्री आॅफीसर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। नगरायुक्त ने जोनल सैनेट्री आफीसर, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को नगरीय क्षेत्र में अनवरत रूप से इसी प्रकार सैनेटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh