फिरोजाबाद। बीती रात राजा का ताल स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भयंकर आग लग गई। जिससे क्षेत्र सनसनी फैल गई। फायर बिग्रेड की पहुंची दो गाड़ियों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ गांव सिकहरा के जंगल में लगी भयंकर आग से एक खेत की कई बीघा फसल भी चपेट में आ गई।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल रोड स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में बीती रात अचानक भयंकर आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां व थाना पुलिस भी पहुँच गई। काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। वहीं इस संबंध में फायर बिग्रेड के साथ आये अधिकारियो ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजा का ताल रोड स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में संभवत शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की दो गाडियाँ भी पहुँच गई। सीएफओ जसवीर सिंह भी आ गये है। बाकी काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। यह भी बताया गोदाम में कांच की बोतलों आदि के साथ अन्य सामान रखा था जो जेसीबी से हटवाया गया। कितना क्या नुकसान हुआ है इसका अभी आँकलन किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ थाना मटसेना क्षेत्र गांव सिकहरा के जंगल मे अचानक बीती देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी आगे बढ़ती गई। बताया गया इस दौरान एक किसान की कई बीघा फसल भी जलकर राख हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि देर रात सिकहरा के जंगल में भयंकर आग लगी थी। फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुँची थीं। संभवत तेज आंधी के कारण आग तेजी से लगी थी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh