फिरोजाबाद। सुदामा नगर झील की पुलिया क्षेत्र में बीती रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष को देख ससुरालीजन मौके से शव को छोड़कर भाग गए। मायक पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामा नगर झील की पुलिया क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय खुशबू देवी पत्नी मान सिंह की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पहले जीवित होने की आस में पति द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घर ले गया। वहीं आसपास के लोगों से मिली सूचना पर मृतका का मायका पक्ष भी पहुँच गया। तो पति व अन्य परिवारीजन मौके से शव छोड़कर भाग गए। फिर मायका पक्ष द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतका के भाई पंकज ने बताया कि तीन चार दिन पूर्व इसके पति ने बेल्ट से मारपीट की थी। फिर ये दोनों साथ रहने लगे। बीते दिन इटावा से सास ससुर आये थे। उसके बाद मुझे आशंका है पिटाई की है। क्या किया पता नहीं पर जब गली के लोगों से सूचना मिली तो देखा गली में शव पड़ा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh