फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. कुमकुम पांडे के निर्देशन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत ‘‘अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुऐं बनाना’’ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बीए द्वितीय वर्ष की लगभग 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्लास्टिक की बोतल से खजूर का पेड़, ऊन से गुड़िया, कपड़े तथा पेपर की सहायता से बंदनवार, सब्जी वाली प्लास्टिक की थैली से आकर्षक गेंदा के फूल, गत्ता व थर्माकाॅल से फोटो फ्रेम आदि बनाया। इसके अतिरिक्त जन्मदिन, दिवाली व नववर्ष के सुंदर कार्डों का निर्माण किया। साथ ही विभिन्न प्रकार के लिफाफे एवं बुकमार्क व फोल्डर ने निर्णायक मंडल का मन-मोह लिया। निर्णायक मंडल में भूमिका महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता, डा. प्रेमलता एवं डा. विनीता यादव ने अदा की। ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू, द्वितीय एकता, तृतीय प्रीति एवं रंजना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामान में प्रथम आरती, द्वितीय अंजलि, तृतीय करिश्मा एवं सांत्वना पुरूस्कार सोनी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नीतू सिंह, शिखा, अंजलि यादव उपस्थित रही।